सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी के हालात बद से बत्तर कई मूलभूत सुविधाओं की कमी

सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी के हालात बद से बत्तर कई मूलभूत सुविधाओं की कमी

डलहौजी/चम्बा 12 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत गांव बाथरी के सामुदायिक चिकित्सालय के मौजूदा हालातो को लेकर ना खुश दिख रहे हैं। क्योंकि बीते काफी समाज समय से सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बद्दस्तूर जारी है बताते चलें कि मात्र दो डॉक्टरों के सहारे ही चिकित्सालय चल रहा है अगर उन में से एक भी डाक्टर किसी कारण वश छुट्टी पर चला जाए तो चिकित्सालय में मरीजों का तांता लग जाता है जिससे बीमार लोग एवं भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है और जिसके कारण यहां वहां के निजी डॉक्टरों से ही स्थानीय लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वह भी लोगों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाते हुए नोट छाप रहे हैं बात है अमीर तो पैसे दे देगा किंतु गरीब और मजबूर आदमी सिवाय इंतजार के कुछ नहीं कर पाएगा। बता दे गत वर्ष स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश धनीराम शांडिल के चंबा प्रवास के दौरान सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी का भी निरीक्षण किया था और जिन सुविधाओं की कमी है उनको लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेता आशा कुमारी एवं स्थानीय जनता को भी आश्वासित किया था कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कर दिया जाएगा किंतु मौजूदा हालात बद से बत्तर हो चुके हैं। जिसको लेकर स्थानीय बिल्कुल भी खुश नहीं है। इस बारे में जब बीएमओ समौट डॉक्टर शाम से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी के लिए कई बार आला अधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से हालात बयां किए हैं किंतु इसके लिए उन्होंने उन्हें अश्वत भी किया है। तो वहीं सीएमओ चंबा का भी कहना है कि सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है जिसको लगी कई बार स्थानीय जनता ने भी हमें आगाह किया है और हम इसको लेकर जरूर उचित कदम उठाएंगे। तो वहीं स्थानीय समाजसेवी अजय शर्मा एवं प्रेम प्रकाश वर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि बीते कई सालों से बाथरी एवं इसके साथ लगते क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पा रही है इसका एकमात्र कारण मूलभूत सुविधाओं का अभाव ही है। सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी की बात करें तो क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एकमात्र यही चिकित्सालय है जो एनएच 154 ए पर स्थित है और राष्ट्रीय महामार्ग पर कोई आपातकालीन स्थिति में इसकी महत्वता और अधिक बढ़ जाती है, स्थानीय लोगों को भी आपातकालीन स्थिति में सिवाय प्राथमिकी की कुछ नहीं मिल पाता और आगे रेफर कर दिया जाता है अस्पताल के पास ना तो एंबुलेंस की सुविधा ही है नाही ढंग की एक्सरे मशीन ही है और जो एक्स-रे मशीन मौजूद है वह काफी पुरानी आउटडेटेड है जिससे डॉक्टर मरीज को बाहर से ही एक्सरे करवाने की सलाह देते हैं। अल्ट्रासाउंड या अच्छी टेस्टों के लिए मरीजों को मोटी रकम खर्च कर बाहर के टेस्ट करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। और मौजूदा हालात किसी से छिपी नहीं है और अब अच्छी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए स्थानीय लोगों को बाहर का ही रुख करना पड़ रहा है।गौर हो स्थानीय जनता की स्वास्थ्य विभाग एवं मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग है कि सामुदायिक चिकित्सालय बाथरी के मौजूदा हालातो को देखते हुए इसके समक्ष आ रही परेशानियों को दूर किया जाए और जो चिकित्सालय में कमियां है उनको भी शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। ताकि क्षेत्र की जनता अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सके जिसका प्रदेश सरकार दावा करती आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!