विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गणपति मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में लिया हिस्सा
चंबा, (ककीरा) 17 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज स्वामी श्री हरि गिरि सन्यास आश्रम ककीरा के तत्वावधान में आयोजित गणपति मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों एवं स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों, प्रबंधन सहित गणपति महाराज की पूजा-अर्चना कर वन विभाग की पौधशाला के समीप होवारड़ी खड्ड में गणपति मूर्ति को विसर्जित किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी शुभ कार्य में गणपति महाराज की पूजा-अर्चना श्रेष्ठ एवं सबसे पहले की जाती है । उन्होंने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गणपति मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजन किया जाता है । विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान वन विभाग की पौधशाला होवारड़ी में नीम का पौधा भी रोपित किया। कुलदीप सिंह पठानिया के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय समर्थकों ने इस दौरान केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढ़क, स्वामी श्री हरी गिरी सन्यास आश्रम के ट्रस्टी तरुण मल्होत्रा, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, जल शक्ति राकेश ठाकुर, जल शक्ति चंबा जितेंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।