हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा 8/5 कंपनी सुंडला ने पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
चंबा /सुंडला 16 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज गृह रक्षक 8/5 कंपनी कार्यालय सुंडला में कार्यरत गृह रक्षक जवानों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गृह रक्षक जवानों औषधि युक्त फलदार पौधेरोपित किए गए। बता दे गृह रक्षक जवानों का इन पौधों को अर्पित करना मात्र यही मकसद था कि जहां पौधे पर्यावरण को स्वच्छ, साफ सुथरा एवं सुंदर बनाते हैं तो वही कई पौधे एवं पेड़ अपने औषधि गुणों से भरपूर कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने और इंसान को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं इस उद्देश्य से आज करीब 15 से 18 औषधि युक्त फलदार पौधों को रोपकर कंपनी कार्यालय सुंडला द्वारा उदाहरण पेश किया गया। इस आयोजन में गृह रक्षक जवानों ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया तो वही इस पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ।