आज प्रथम नवरात्रे के शुभ अवसर पर भलेई मंदिर में लगा भक्तों का तांता, पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने शीश नवाया

आज प्रथम नवरात्रे के शुभ अवसर पर भलेई मंदिर में लगा भक्तों का तांता, पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने भी शीश नवाया

डलहौजी /चंबा 3 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

शरद नवरात्रों को लेकर ऐतिहासिक भद्रकाली भलेई माता मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आज पहले नवरात्रे में भक्तों का भरी रस देखने को मिला, बता दें भलाई माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर के नेतृत्व में हर साल भव्य आयोजन करवाती आ रही है इस बार भी नवरात्रों के आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गई हैं जिम आने जाने वाले भक्तों पर भी नजर रखने के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाए गए हैं । इसके साथ ही मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर में रोजाना भंडारे का आयोजन भी होगा। आज प्रथम नवरात्र के दिन भलेई माता मंदिर में मुख्य पुजारी डाक्टर लोकीनंद शर्मा की देखरेख में दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया गया । तो वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने भी भलेई माता मंदिर में शीश नवाकर जहां कन्या पूजन किया तो वहीं नवरात्रों को लेकर समस्त क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। बता दे की भलेई माता मंदिर में नवरात्रों का समापन अष्टमी के दिन पूर्णाहूति के साथ ही संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि भद्रकाली भलेई माता मंदिर हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब व जम्मू- कश्मीर के लोगों की आस्था का केंद्र हैं। नवरात्रों के दौरान इन जगहों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी भरते हैं। नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से तमाम तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है।

उधर, भलेई माता मंदिर कमेटी के प्रधान कमल ठाकुर ने बताया कि नवरात्रों के दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रों को लेकर मंदिर की भव्य सज्जा की गई है। बहरहाल, नवरात्रों के दौरान मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। नवरात्रों के दौरान जिला के विभिन्न हिस्सों में रामलीला का मंचन भी किया जा रहा है।

तो वही इस मौके पर आज पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने आदर्श व बहुआयामी भवन का भूमि पूजन व शीलान्यास किया गया बता दे इस भवन में एक साथ 200 कुर्सियां लगने की सुविधा रहेगी तो वही इसी भवन की छत के नीचे एक लोक मित्र केंद्र,एक लाइब्रेरी, सचिव कार्यालय, ग्राम सेवक कक्ष, तकनीकी सहायक कक्ष, रहेंगे। इस आयोजन में ग्राम पंचायत भलेई की प्रधान कंचन कुमारी, भलेई मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर के अलावा की गणमान्य मौजूद रहे। कमल ठाकुर अपनी जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन क्षेत्र वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!