पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में आयकर विभाग ने आयकर जागरूकता शिविर का किया आयोजन
डलहौजी चंबा 4 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में आयकर विभाग का आयकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयकर विभाग के आए हुए अधिकारियों शालिनी भार्गव कौशल मुख्य आयकर आयुक्त चंडीगढ़, श्री राजा घोष अतिरिक्त आयकर आयुक्त शिमला, विनीत कुमार आयकर अधिकारी डलहौजी ने आयकर संबंधी सभी जानकारियां छात्र-छात्राओं को अपने अनुभवों कौशलों में ज्ञान से दी सभी गणमान्य अतिथियों का हरित सम्मान प्राचार्य करमजीत कौर द्वारा नवांकुर देकर किया गया।
इस आयोजन में मुख्य आयकर आयुक्त शालिनी भार्गव ने बच्चों को अपने संबोधन में बताया कि आयकर सरकार के लिए राजस्व के सबसे महत्वपूर्ण रूपों में से एक है आयकर एक ऐसा कर है जो किसी व्यक्ति या व्यवसाय द्वारा किसी वित्तीय वर्ष में अर्जित वार्षिक आय पर लगाया जाता है उन्होंने यह भी बताया की छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी इस आयोजन में आए हुए सभी को स्वच्छता शपथ दिलवा कर स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित भी किया गया शिक्षकों एवं छात्रों के आयकर संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी आए हुए अतिथियों द्वारा दिए गए।
इस आयोजन को लेकर छात्र हुए छात्राएं काफी उत्साहित दिखे उन्होंने इस आयोजन को बहुत ही प्रेरणादायक बताया प्राचार्य कमलजीत कौर ने आए हुए अतिथियों को समृद्धि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में आयकर विभाग डलहौजी से आए हुए सदस्य, 11वीं 12वीं के छात्र-छात्राएं शिक्षकगण इत्यादि मौजूद रहे इस आयोजन के अंत में “एक पेड़ मां के नाम”पौधारोपण अभियान के अंतर्गत आए हुए वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पौधे भी रोपित किए गए।
तो वहीं इस कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य करमजीत कौर द्वारा इस आयोजन के लिए आए हुए सभी आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजन हेतु निवेदन किया।