समर्थ-2024 अभियान के तहत सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर ज़िला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता आयोजित, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

समर्थ-2024 अभियान के तहत सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर ज़िला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता आयोजित, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

चंबा, 5 अक्तूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में समर्थ-2024 अभियान के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में पीएम श्री उत्कृष्ठ राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर ज़िला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में खंड स्तर से चयनित 34 विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुकेश रेपसवाल ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बेहतर मॉडल तैयार करने एवं इससे संबंधित जानकारी को बढ़िया तरीके से प्रस्तुत करने को लेकर विद्यार्थियों एवं उनके अध्यापकों की सराहना की । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता विद्यार्थियों को आने वाले समय में उनके भविष्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि ज़िला चंबा प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से अति संवेदनशील है। इसलिए समर्थ-2024 अभियान के तहत लोगों को सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर जागरूक करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उपायुक्त ने विद्यार्थियों को बहुआयामी गतिविधियों का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उपनिदेशक उच्च शिक्षा को नियमित अंतराल के भीतर सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने को निर्देशित किया । उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों को 1100 रुपए की राशि प्रति शिक्षण संस्थान देने का ऐलान किया । उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2500 रुपयों की राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने राज्य स्तर पर ज़िला का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी । इससे पहले उपायुक्त मुकेश रेपसवाल का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह एवं सहयोगी कर्मियों ने स्वागत किया । प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहुन्ता एवं थल्ली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह उच्च विद्यालय श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय टप्पर ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वरिष्ठ श्रेणी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनौटा के विद्यार्थियों प्रथम रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, ज़िला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, ओएसडी प्रारंभिक शिक्षा उमाकांत आनंद उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!