या तो राजकीय महाविद्यालय बनीखेत का भवन निर्माण शुरू करें या फिर डीएवी कॉलेज बनीखेत के भवन को खाली करवाए प्रदेश सरकार :- मनीष सरीन आप

या तो राजकीय महाविद्यालय बनीखेत का भवन निर्माण शुरू करें या फिर डीएवी कॉलेज बनीखेत के भवन को खाली करवाए प्रदेश सरकार :- मनीष सरीन आप

डलहौजी/चंबा 9 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश जिला चंबा के एकदिवसीय दौरे उपरांत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने प्रदेश सरकार को राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के भवन निर्माण में विलम्ब को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार व डलहौज़ी विधायक पर तीखा हमला बोला है। मनीष ने कहा की राजकीय महाविद्यालय बनीखेत का भवन निर्माण कहीं न कहीं घटिया क्षेत्रीय राजनीति की भेंट चढ़ता प्रतीत हो रहा है जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा। राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं परन्तु फिर भी भवन निर्माण कार्य शुरू न होना क्षेत्र के गरीब तबके से आने वाले छात्रों के साथ सीधा धोखा है और वो भी तब जब हाल ही में राजकीय महाविद्यालय बनीखेत की दो छात्राओं ने प्रदेश भर में क्षेत्र का नाम रौशन किया हो। मनीष ने कहा की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की पूर्व शिक्षा मंत्री डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं परन्तु उन्हें भी राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के भवन निर्माण में राजनीति के अलावा कोई ख़ास रुची दिखाई नहीं दे रही। यदि बात मौजूदा डलहौज़ी विधायक की करें तो शिक्षा प्रणाली शायद कभी उनकी प्राथमिक्ताओं में थी ही नहीं इसलिए ही वे भी राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के भवन निर्माण में विलम्ब को लेकर न तो सरकार से अनुरोध कर रहे हैं और न ही स्वयं कोई प्रयास कर रहे हैं। मनीष ने कहा की हाल ही में शिक्षा मंत्री डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे परन्तु पक्ष व विपक्ष में से किसी ने भी राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में विलम्ब का मुद्दा माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष नहीं रखा। ऐसा करना घटिया क्षेत्रीय राजनीति को दर्शाता है।

मनीष ने कहा की उन्होंने डीएवी कॉलेज बनीखेत के सम्बन्ध में आरटीआई के माध्यम के कुछ जानकारी प्राप्त की जिसमें ये पाया गया की डीएवी कॉलेज बनीखेत हिमाचल प्रदेश सरकार की मलकियत भूमि पर स्थापित है व डीएवी संस्था को ये भूमि लीज़ पर दी गई है।

शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हुए मनीष ने कहा की या तो राजकीय महाविद्यालय बनीखेत का निर्माण कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए और या फिर हिमाचल प्रदेश सरकार डीएवी संस्था से लीज़ समाप्त कर के डीएवी कॉलेज के भवन को खाली करवा के राजकीय महाविद्यालय बनीखेत को सौंपा जाए। मनीष ने कहा की शिक्षा आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिक्ताओं में से एक है व राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के भवन निर्माण में हो रही घटिया क्षेत्रीय राजनीति को वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे व यदि राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के सम्बन्ध में दिए गए उनके दो सुझावों पर शिक्षा मंत्री द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी बहुत जल्द एक आंदोलन को अंजाम देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!