तीसा में 487 ग्राम चरस सहित 62 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार ,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
तीसा/चुराह 10 अक्टूबर दिलीप सिंह ठाकुर
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत तीसा पुलिस दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुख्य आरक्षी योगराज की अगुवाई में काफाडी़ चौक में देर शाम नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान करीब साढ़े दस बजे पिट्ठू बैग लिए पैदल राहगीर वहां से गुजरा जो पुलिस से आंख बचाने की कोशिश करता हुआ खिसक रहा था उसकी इस शक पैदा करने वाली हरकत से पुलिस ने रोका और उससे पूछताछ की तो वह कुछ संतुष्टातमक जवाब नहीं दे पाया।
इसी पर पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में से कुल 487 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी तस्कर की पहचान 62 वर्षीय पूर्ण पुत्र नेकराम गांव व डाकघर बघेईगड़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।