फोक मीडिया के कलाकारों ने सुरक्षित निर्माण को लेकर लोगों को किया जागरूक

फोक मीडिया के कलाकारों ने सुरक्षित निर्माण को लेकर लोगों को किया जागरूक

चम्बा, 11 अक्तूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ- 2024 कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दल संतोष जागृति कला मंच बरौर के कलाकारों ने आज उपमंडल डलहौजी में लोगों को सुरिक्षत निर्माण प्रथाओं को लेकर जागरूक किया। इस दौरान कलाकारों ने सुभाष चौक डलहौजी और बनीखेत चौक में लोगों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति से होने वाले नुकसान को कम के लिए भूकंपरोधी मकान बनाने की विभिन्न तकनीकों बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। उन्होंने भवन निर्माण में उत्तम सीमेंट , क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड, दीवारों का सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, पायलिंग के तरीके, कंक्रीट के मानक और नींव बनाने में प्रयोग होने वाली सभी आवश्यक सामग्री का चयन बारे जागरूक किया।

इसके अलावा भवन निर्माण के समय बरती जानेवाली सावधानियों पर भी जोर दिया। कलाकारों ने कहा किसी भी भवन का निर्माण करने से पूर्व इंजीनियर से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकम्प से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ 2024 कार्यक्रम की इसी कड़ी में निजी नाट्य दलों के कलाकारों द्वारा 12 अक्टूबर को उप मंडल भटियात के चुवाड़ी व सिहुंता तथा 14 अक्टूबर को उप मंडल सलूणी में लोगों को भूकंप सुरक्षित भवन निर्माण के अलावा आपदा जोखिमों और उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!