डलहौजी वाल्मीकि प्रकटोत्सव के मौके पर स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर भी हुए शामिल
डलहौजी /चंबा 17 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज आदकवि महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के मौके पर डलहौजी वाल्मीकि मंदिर सदर बाजार में विधानसभा डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने विशेष मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस आयोजन में महाऋषि वाल्मिकी यूथ क्लब के सदस्यों ने स्थानीय विधायक का भव्य स्वागत किया तो वहीं इस आयोजन में पहुंचने पर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्य अतिथि विधायक डीएस एस ठाकुर ने समस्त जनता को संबोधित करते हुए महर्षि वाल्मीकि सरयू नदी किनारे उनके द्वारा रचित पहली कविता पर प्रकाश डाला और कैसे हुए विश्व के पहले कवि के रूप में उभरे और आद कवि कहलाए। उन्होंने सभी आए हुए सदस्यों को भगवान वाल्मीकि प्रगटोउत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सभी में आपसी और भाईचारे को और भी ज्यादा मजबूत करते हैं।