आज भुरु नाग देवता मंदिर में नक्काशी युक्त मुख्यद्वार लगाया गया, काष्ठ कलाकारी का अद्भुत नमूना है यह द्वार
चम्बा 27 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी क्षेत्र के अंतर्गत आस्था के प्रतीक प्रसिद्ध भूरू नाग देवता मंदिर बनीखेत के मुख्य द्वार को आज स्थापित किया गया जो की बेहद ही खूबसूरत लकड़ी पर की गई नकाशी का नमूना है जो कि हमें हमारी पौराणिक संस्कृति की याद दिलाता है बताते चलें कि भुरू नाग देवता मंदिर का निर्माण कार्य जारी है जो की चरण वद्द तरीके से करवाया जा रहा है
जिसके तहत आज मुख्य द्वार को लगाया गया इसके बाद अंदर गर्भ गृह द्वार को को भी तैयार कर किया जाएगा। इस कार्य को अंजाम देने वाले कारीगर हिमाचल प्रदेश के मंडी सिराज घाटी से संबंध रखने वाले हैं जिन्होंने 2 महीने की कड़ी मेहनत के उपरांत इस कार्य को अंजाम दिया।मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आस्था के प्रतीक भुरु नाग देवता मंदिर के निर्माण हेतु सहयोग की भी अपील की, उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला है और कामना करते हैं कि गुरु नाग देवता के आशीर्वाद एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जल्द बचे हुए कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।