आज गांव बगढार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अक्षत कलश स्थापित किया गया
चंबा 28 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उत्तर प्रदेश राम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलशों को जिला के मंदिरों में स्थापना का सिलसिला लगातार जारी है इस अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्र के बगढार के नाग मंदिर में राम अक्षत कलश की स्थापना की गई बताते चलें कि यह अक्षत कलश सोमवार को स्थापित किया जाना था किंतु बगढार में बुजुर्ग के स्वर्ग सुधार जाने की वजह से इस कार्यक्रम को गुरुवार तक डाल दिया गया था आज बगढार के गणमान्य लोगों द्वारा पूरे विधिवत पूजा अर्चना के साथ अक्षत कलश को बनीखेत भुरु नागदेवता मंदिर से लाया गया और जैसे ही अक्षत कलश गांव बगढार पहुंच वैसे ही समस्त गांव वासियों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ अक्षत कलश का स्वागत किया ।
जहां राम नाम के उद्घोष एवं राम भजनों ने माहौल को बड़ा ही भक्तिमय कर दिया। अक्षत कलश शोभा यात्रा बगढार बाजार से होती हुई नाग मंदिर में संपन्न हुई जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ अक्षत कलश को स्थापित किया गया। स्थानीय लोगों ने मंदिर में राम भजन गाकर समस्त आई हुई जनता को मंत्र मुक्त कर दिया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत बगढार के पदाधिकारी हिंदू विश्व परिषद के सदस्य राष्ट्र सेवा संगठन के सदस्य एवं आसपास के गांव के लोग मौजूद रहे।