आज मिड डे मील वर्कर यूनियन की बैठक सलूणी में हुई संपन्न, 16 फरवरी को हड़ताल हेतु की चर्चा
चंबा 10 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज मिड डे मील वर्कर यूनियन की बैठक सलूणी के हुई जिसमें जिला सीटू अध्यक्ष नरेंद्र शामिल रहे। यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश ने बैठक की अध्यक्षता की। 16 फरवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल के बारे में गहन चर्चा की गई।यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि अभी पूरे जिला में बैठकों का दौर चला है। जिसमें 16 फरवरी को होने वाली हड़ताल के बारे में चर्चा व प्रचार हो रहा है। बता दें कि मिड डे मील वर्कर कई वर्षों से शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकारें इनके मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हैं। केंद्र की सरकार लगातार बजट में कटौती कर रही है। देश कई जगह पर मिड डे मील को एनजीओ प्राइवेट कंपनियों के हवाले का दिया है । आज मिड डे मील वर्कर के सामने अपनी नौकरी को बचाने का प्रश्न खड़ा हो गया है। मिड डे मील वर्कर पर 25 बच्चों की शर्त को थोंपा गया है। जिसके परिणाम स्वरूप 15 वर्षों से काम करने वाला व्यक्ति भी स्कूल से निकाला जा रहा है। केवल मिड डे मील वर्कर ही देश का ऐसा तबका है जो केवल 10 महीने का मानदेय पा रहा है। हिमाचल हाई कोर्ट ने निर्णय दिया था की मिड डे मील वर्कर को 12 महीने का मानदेय मिलना चाहिए ।
लेकिन दुर्भाग्य से इस निर्णय को लागू नहीं किया जा रहा है। रिटायरमेंट के बाद कोई भी सामाजिक सुरक्षा नहीं है। मिड डे मील वर्कर यूनियन लगातार मांग कर रही है की न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए। 4000 रुपए में गुजारा करना और परिवार को पालना मुश्किल है। जबकि श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार जीवन जीने के लिए 26000 रुपए प्रति माह जरूरी है। छुट्टियों का कोई प्रावधान नहीं है। ग्रेच्युटी का कोई लाभ मिड डे मील वर्कर को मिलता है जोकि एक अन्याय पूर्ण रवैया है।सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा मिड डे मील वर्कर यूनियन ने पूरे देश में आह्वान किया है कि इस हड़ताल को पूरे देश में करेंगे। जिसके संबंध में शिक्षा निदेशालय में हड़ताल का नोटिस दे दिया गया है। वर्कर बहुत परेशान है जिसका नतीजा आने वाले चुनावों में भी देखने को मिलेगा। मिड डे मील वर्कर पूरे जिले में हर वर्कर तक जा रही है ओर 16 तारीख को चंबा में बड़ी संख्या में वर्कर रैली करेंगे। बैठक में जगदीश, नेहा, कौशल्या, व्यासदेव, माया , पानो, माला देवी, अंजू देवी, भावना, इच्छो देवी, चीनो देवी, नीलम, महेंद्र, बालो, पुष्पा, चंबी देवी आदि शामिल रहे।