आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र भटीयात का दौरा रद्द
चंबा 10 फरवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
चुवाड़ी में आज को “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा था जिसकी अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख द्वारा की जानी निश्चित थी किंतु अचानक बीती रात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी के दुखद निधन हो जाने के कारण आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम सिंह द्वारा दी गई है। बताते चलें कि यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार में लोगों की समस्याओं का निराकरण और समाधान सुनिश्चित बनाना है।