आज प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया
चंबा 29 नवंबर मुकेश कुमार गोल्डी
एनएच 154 ए चंबा- पठानकोट पर तडोली एवं चंबा सलूणी-तिस्सा मुख्य मार्ग कियानी में क्षेत्रीय परिवहन विभाग चम्बा व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने वालों का गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।क्षेत्रीय परिवहन विभाग चम्बा व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा के नेतृत्व में चंबा पठानकोट हाईवे तडोली और चंबा सलूणी-तिस्सा रोड कियानी रास्ते में सफर कर रहे कार व् बाइक सवार चालकों को सड़क सुरक्षा के पेम्पलेट्स और पुस्तिका बांटे ।
यहां से निकल रहे वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। हेलमेट लगाकर बाइक या सीट बेल्ट लगाकर कार चला रहे लोगों को गुलाब देकर प्रोत्साहित किया। बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश जी ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों एवं आत्म सुरक्षा के बारे में जागरूक किया | क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय प्रभारी अमित ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगे साथ ही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की इन दिनों सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।
यह कार्यक्रम बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही उन्हें बताया गया कि अगर कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे किस तरह से फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस मोकके पर अभिषेक , अमित कुमार , अश्वनी कुमार , हर्षित ठाकुर , सोनू खान व् दीपक भाटिया मौजूद रहे |