पूर्व आईएएस एवं दो बार के सदर विधायक वीके चौहान को राजकीय सम्मान सहित लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, एक मसीहा के रूप में याद रखेगा चंबा
चंबा 30 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
चंबा के पूर्व विधायक एवं रिटायर्ड आईएएस बालकृष्ण चौहान का अंतिम संस्कार रावी नदी के तट पर वीरवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक शमशान घाट धरवाला में किया गया। भारी बारिश के बावजूद भी उनके अंतिम संस्कार में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ो लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। इस मौके पर भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज डलहौजी के विधायक डी एस ठाकुर चुराह के विधायक डॉ हंसराज पूर्व विधायक भरमौर जियालाल कपूर चंबा के पूर्व विधायक पवन नैय्यर भाजपा अध्यक्ष धीरज नरियाल सहित के गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस द्वारा राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। इस मौके पर यहां पहुंचे सैकड़ो लोगों की आंखें नम हो गई। चंबा से तीन बार भाजपा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था जिसमें दो बार लगातार उनकी जीत हुई थी। गरीब जनता की भलाई के लिए चौहान कभी भी पीछे नहीं हटे उन्होंने बतौर विधायक हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे ही रहे की बेरोजगारों को सरकार से रोजगार दिलाया भूमिहीन लोगों को भूमि दिलाई इसके इलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला चंबा के लिए भरसक प्रयास किया समस्त जिला बीके चौहान को मसीह के रूप में याद रखेगा।
पेशे से IAS बीके चौहान को ईमानदार लोगों में से गिना जाता था। बता दे बालकृष्ण चौहान पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे थे। जिसके कारण मंगलवार शाम को उनका दिल्ली में देहांत हो गया। इसके बाद बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कुंडी लाया गया जहां उनके बेटे ने उनको मुखाग्नि दी। बीके चौहान की मृत्यु के बाद यहां पर एक युग का अंत हो गया ।
Jai hind