आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा सुई माता मंदिर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान
चंबा 7 अप्रैल मुकेश कुमार गोल्डी
आज प्रेरणा द इंस्पीरेशन संस्था के सदस्यों ने सेवार्थ विद्यार्थीयो चम्बा व् स्थानीय लोगो ने भी सुही माता मंदिर से लेकर सुनेना माता मंदिर मालुना के समीप फेली गंदगी को साफ किया और संस्था ने लोगो को जागरूक भी किया यह मन्दिर हमारी पौराणिक धरोहर है मंदिर को साफ रखना व समय समय पर सफाई के लिए अपना श्रमदान दे इस अवसर पर प्रेरणा संस्था के सदस्यों ने अपना श्रम दान दिया ,फैली गंदगी में प्लास्टिक व कांच की बोतल की मात्रा काफी थी जो बहुत समय से वहां पड़ा था ।
संस्था आप सभी लोगो से अनुरोध करती है के आप प्लास्टिक जैसी चीजो का कम प्रयोग करे व नशे जैसे परदर्थो का सेवन न करें और कचरे को कूड़ेदान में ही डाले आपका यह प्रयास हमारे पुराणिक ध्रोहररो व् वातावरण के लिए अच्छा साबित होगा |
इस मौके पर संस्था के भुवनेश पुरी, शेर सिंह, नवीश भाटिया, शिवाय भाटिया, पंडित हरि, दीक्षा मेहरा, प्रणव, आस्था ,रमेश शर्मा,धारों राम,साहिल,राहूल, मिथलेश, हितेश, बिनोद,रवि, जितेन्द्र,लेख राज, हिमांशु ठाकुर, उमेश, राहुल ठाकुर, सुरेश,सन्नी,अजय,कमल , नवेंद्र ,दीपक भाटिया , सेवार्थ विद्यार्थीयो चम्बा व् स्थानीय लोग अपनी उपस्थति दी |