आज सुबह भुनाड खैरी डलहौजी बस बीच रास्ते में हांफी, यात्रियों को करना पड़ा मुश्किल का सामना

आज सुबह भुनाड खैरी डलहौजी बस बीच रास्ते में हांफी, यात्रियों को करना पड़ा मुश्किल का सामना

चंबा 21 फरवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)

आज सुबह भुनाड खैरी डलहौजी बस उस समय हांप गई जब यह बस भुनाड से सवारियां लेकर डलहौजी आ रही थी। बताते चलें कि यह बस सुबह करीब 7 बजे सवारियां लेकर भुनाड़ से डलहौजी के लिए रवाना होती है इस बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे नौकरी पेशे वाले मजदूर एवं बाहरी राज्य के लिए जाने वाली सवारियां सफर करती हैं लेकिन आए दिन बीच रास्ते में यार बस का ऐसे खराब हो जाना सवारी के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है।

बता दें कि एचआरटीसी की एचपी 73- 6927 बस बडेरू के पास तकनीकी खराबी के कारण सवारी से भरी है बस आगे ना बढ़ पाई और बस में सवार सभी सवारियां परेशान हो गई। खासकर छोटे स्कूली बच्चे एवं वह बुजुर्ग जो अपना इलाज करवाने डलहौजी या पठानकोट का रुख किए हुए थे। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि एचआरटीसी निगम द्वारा इस रूट पर खतरा बस से चलाई जा रही है जो अक्सर खराब हो जाती हैं जिससे सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । बताते चले की बीते एक करीब एक सप्ताह से नैनीताल से मेल कैल एचआरटीसी की बस चबीं मोड पर खराब हो गई थी जो आज बाद दोपहर ठीक करवा कर वहां से हटा ली गई है।नई गाड़ियों का रोना रोने वाली एचआरटीसी की गाड़ियां अक्सर बीच रास्ते में खड़ी दिखाई दे ही जाते हैं। अब तो क्षेत्र का आलम ये है कि खराब बस की सवारियां दूसरी बस को ले जानी पड़ती है जिसमें पहले से ही सवारियां मौजूद रहती हैं, अगर ओवरलोडिंग की वजह से कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेवार आखिर कौन होगा? इसी मुद्दे को लेकर क्षेत्र के निवासियों ने सरकार एवं चंबा डिपो से नई बसों की मांग की है । तो वही आरएम शगुल से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह जल्दी समस्या को दूर करने के लिए इस रूट पर नहीं बस लगाएंगे। ताकि भविष्य में यात्रियों को ऐसी समस्या का समाधान न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!