उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में पांच दिवसीय कार्यशाला का आज हुआ समापन
चंबा 15 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में पांच दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ इस कार्यशाला में बनीखेत,चुवाड़ी एवं सिंहुता खंड के लगभग 83 अध्यापकों ने भाग लिया इस पांच दिवसीय आयोजन में सभी खण्डों के अध्यापकों ने शिक्षा प्रणाली में सुधारो को लेकर अपने आप को अपडेट किया, साथ ही नई-नई नीतियों को भी सीखा।
इस समापन समारोह में उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनीखेत के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने आए हुए समस्त अध्यापकों को अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन अध्यापकों की कार्य कुशलता को बढ़ाते हैं और अध्यापन में आ रही नई-नई तकनीकियों के बारे में सीखते हैं इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 गूगल शीट गूगल मीट और गूगल फॉर्म और अन्य कई विषयों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा भी की गई बताते चलें की इस 5 वर्षीय कार्यशाला में स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत ही कार्यवाही हुई है।