आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से बनीखेत व इसके आसपास के ठेकों पर दबिश
चंबा 5 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आबकारी निरीक्षक यह सुनिश्चित करता है कि शराब और तम्बाकू जैसे उत्पाद शुल्क योग्य वस्तुओं के उत्पादन, भंडारण और बिक्री में शामिल व्यवसायों और व्यक्तियों द्वारा आबकारी कानूनों और विनियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसी उद्देश्य से बीते कल आबकारी निरीक्षक बनीखेत (डलहौजी) रश्मि द्वारा क्षेत्र कई ठेकों पर दबिश दी गई इसी दौरान देसी शराब ठेका बनीखेत का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शराब ठेके में रखा स्टॉक रजिस्टर्ड, लेनदेन रजिस्टर, और स्टॉक पास इत्यादि का निरीक्षण किया गया। जो की जांच करने पर सही पाया गया। आबकारी निरीक्षक बनीखेत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ठेकों का समय-समय पर निरीक्षण करता रहता है। ताकि लापरवाही एवं मनमानी करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके ।