एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट( एएचटीयू ) चंबा को बड़ी सफलता 513 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज
चंबा 15 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल शाम करीब पौने छह बजे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (दल) चंबा को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब नशा तस्करों पर नकेल कसने के उद्देश्य से किहार सुंडला मुख्य मार्ग डनून मोड़ पर नाकाबंदी की गई थी जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक सफेद रंग की नई अप्लाइड फॉर मारुति अल्टो (के10 ) कार आकर रुकी जिसमें सवार दो युवक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और पूछताछ के दौरान भी कुछ संतोषजनक जवाब देने में भी नाकाम रहे ,इसी बीच जब दोनों युवकों एवं गाड़ी की तलाशी ली गई तो
उनके कब्जे से कुल 512 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र चमारू राम निवासी गांव ढांड डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा एवं 24 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र हेमराज निवासी गांव भागोता डाकघर किलौड़ तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार रंजन सिंह द्वारा की गई है तो वही आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।