प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था और आयुष विभाग चंबा के परस्पर सहयोग से ओबरी भटालवा मंदिर के पास लगाया गया स्वास्थ्य जागरूकता शिवर
चंबा 14 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था और आयुष विभाग चंबा के संयुक्त सहयोग से एक स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता शिवर जिला चंबा के सुल्तानपुर मोहल्ला बटलवा मंदिर ओबरी के पास में आयोजित किया गया।जिसमें विशेष रूप से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग और स्थानीय लोगो को जागरूक किया गया। लगभग 94 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी और निःशुल्क दवाएँ, निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन, पोषण आहार दिया गया |
इस मौके पर आयुष विभाग से डाक्टर राजेंद्र ठाकुर व डाक्टर डॉ ईशा मारवाह द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग और स्थानीय लोगो को संक्षिप्त में स्वस्थ संबंधित जानकारी दी गई। वहीं योगिंदर बगलवान , ललित ठाकुर , इशु द्वारा सैनिटरी पैड, साबुन , पेस्ट , बिस्कुट , तेल इत्यादि दिए गए |संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा , डॉ राजेंद्र ठाकुर , डॉ. ईशा मारवाह का धन्यवाद् किया और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग और स्थानीय लोगो को साफ़ सफाई रखने के लाभ बताए।
उन्होंने कहा कि जो छोटे- छोटे बच्चे निवस्त्र और बिना चप्पल व जूते के घूमते है, उनका विशेष ध्यान रखने की आवश्यक्ता है। खाने से पहले हाथ जरूर धोएं , साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे और हम सभी को दैनिक जीवन में योग अवश्य करना चाहिए | इस मोकके पर डॉ राजेंद्र ठाकुर , डॉ. ईशा मारवाह, हितेशिता ढल्ल, हर्षित ठाकुर , अंजनी ठाकुर , हेम ठाकुर और दीपक भाटिया मौजूद रहे |