अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली में कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली में कार्यक्रम आयोजित

चंबा, 15 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

बाल विकास परियोजना भरमौर के होली में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे होली पंचायत की प्रधान पूजा देवी मुख्य अथिति की रूप में उपस्थित रही। इस दौरान उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सुपरवाइज़र और स्थानिय महिलायों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग की योजनायों का व्याखान किया।

तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर सिंह ने उपस्थित महिलायों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलायों को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए और बेटी को भी बेटे के सामान अधिकार प्रदान किया जाना चाहिए I जिला समन्वयक मनोहर नाथ ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के बारे में लोगो को जागरूक किया और लिंगानुपात के बारे बताया।विनोद कुमार खण्ड समन्वयक पोषण अभियान ने संतुलित आहार के बारे तथा व्यग्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी ततथा पोषण पखवाडे के दौरान सभी विभागों के सहयोग से इसे सफल बनाने हेतु आग्रह किया।

कृषि विभाग से प्रसार अधिकारी विशाल राणा तथा डॉ शिवम ने कृषि योजनायों की जानकारी दी तथा कृषि में महिलाओं के योगदान के कई उदाहरण देकर उपस्थित महिलायों को कृषि के क्षेत्र में भविष्य के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!