अपने पति को लाखों का चूना लगाकर फरार चल रही औरत चंडीगढ़ में आशिक सहित काबू

अपने पति को लाखों का चूना लगाकर फरार चल रही औरत चंडीगढ़ में आशिक सहित काबू

कांगड़ा 10 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

पुलिस जिला नूरपुर के अधीन थाना नूरपुर में सितंबर 2022 को एक व्यक्ति कुशल कुमार पुत्र स्वर्गीय मुंशी राम गांव रीन्ना डाकघर भडवार तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा द्वारा अपनी पत्नी प्रीति कौर एवं संदीप सिंह पुत्र परमिंदर सिंह गांव महरौली तहसील व जिला शामली उत्तर प्रदेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई की उसकी पत्नी व उसका आशिक ने धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए उसके बैंक खाते से 5 लाख सत्तर हजार रुपए निकले और नौ दो ग्यारह हो गए इसके आधार पर पुलिस थाना नूरपुर में आईपीसी की धारा 420,120बी की तहत मामला भी दर्ज किया गया था। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस थाना द्वारा दल का गठन किया गया तथा दोनों आरोपियों को सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थान पर दबिश देकर तलाशा भी गया परंतु सफलता नहीं मिली, किंतु बीते 5 जनवरी चंडीगढ़ में दोनों आरोपियों को मिली सूचना के आधार पर पुलिस दल द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। बताते चलें कि प्रीति एवं संदीप उत्तर प्रदेश कभी भी एक स्थान पर नहीं रहे हमेशा अपना ठिकाना बदलते रहते थे लेकिन पुलिस ने भी अपनी सूझबूझ के चलते चंडीगढ़ से दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!