बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण हेतु शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 27 जून तक कर सकते हैं आवेदन
डलहौजी चंबा 15 मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण हेतु शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरीमोड़(बनीखेत) के चेयरमैन परवेज अली बट ने उक्त आशय की जानकारी दी।उन्होंने बतया कि पात्र अभ्यर्थी आगामी 27 जून तक अटल मेडिकल एंड रिसर्च युनिवर्सिटी(एएमआरयु) की वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एएमआरयुएचपी.एसी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को होगा। बट्ट ने बताया की 23 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा। जिसके बाद उतीर्ण अभ्यर्थी परवेश ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि बट्ट नर्सिंग संस्थान बोंखरीमोड़ में आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से लैस भवन में नर्सिंग प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से जल्द जल्द प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।