भदरोया में तीन पठानकोटवासी नशा तस्कर नशे की खेप एवं असले सहित गिरफ्तार ,मामला दर्ज ,पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 5 अक्टूबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल के तहत आबकारी चेक पोस्ट चक्की पुल भदरोया में नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए। राहुल पुत्र नरेंद्र पाल ,दीपक मल्होत्रा पुत्र प्रेमलाल एवं सुलभ अभिनंदन पुत्र कालीचरण तीनों पंजाब गाड़ी नंबर पीबी 06 बीबी 3676 मारुति स्विफ्ट कार में सवार होकर हिमाचल की तरफ आ रहे थे तो जब नाकाबंदी के दौरान अचित निरीक्षण हेतु गाड़ी को रोका गया तो तीनों कर सवार बुरी तरह से घबरा गए और कुछ संदेहात्मक गतिविधियों को अंजाम देने लगे इसी दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में से कुल 187.70 ग्राम अफीम बरामद की गई।
तीनों आरोपियों कि जब शारीरिक तलाशी ली गई तो आरोपी राहुल के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक रोंद , आरोपी दीपक से ,एक पिस्टल वह एक रोंद तथा आरोपी सुलभ अभिनंदन के कब्जे से एक देसी कट्टा व दो रोंद बरामद किए गए हैं । पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत एवं भारतीय आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अमल मिलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा साल 2023 में अब तक 109 मामले दर्ज किए गए हैं जिम कल 3 किलो 803.97 ग्राम हीरोइन चिट्टा (हीरोइन) ,2 किलो 223 पॉइंट 11 ग्राम चरस ,346.34 ग्राम अफीम, 33 किलो 599.51 ग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) 878 नशीली गोलियां 1,26,62,520 रुपए की नगद राशि बरामद की जा चुकी है इसके इलावा इसी साल दो मामलों में बीते जांच के दौरान आरोपियों की 2,92,00,822 चल,अचल संपत्ति को जप्त करके सक्षम प्राधिकारी द्वारा जप्त संबंधी आदेश प्राप्त किया जा चुके हैं इसके अलावा अन्य दर्ज के मामलों में से आरोपियों की अचल संपत्ति की जांच अमल में लाई जा रही है इसी वर्ष अवैध नशे की कारोबारी में शामिल 166 लोगों को जिसमें 148 पुरुष हुए 18 महिलाएं शामिल है को गिरफ्तार किया जा चुका है भविष्य में भी नशे की अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान पुरजोर तरीके से जारी रहेगा।