कांगड़ा 2 अगस्त चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत सीमावर्ती गांव भदरोया में नाकाबंदी के दौरान उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक नशा तस्कर जो पैदल आ रहा था और पुलिस को देख कर घबरा गया और वही दूर खड़ा होकर कुछ संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने लगा जिसके मद्देनजर पुलिस दल ने उसे अपने पास बुलाया और पूछताछ शुरू की तो कुछ स्पष्ट जवाब ना मिलने पर उसकी गहनता से तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 261 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) एवं 52 हजार रुपए नगद बरामद किए गए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21,65 एवं 85 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है तो वहीं आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी गांव में डाकघर गन्ना पिंड तहसील फिल्लौर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।