बनीखेत में केंद्र सरकार द्वारा चलाई रही विभिन्न कल्याणकारी लाभकारी योजनाओं का व्याख्यान,निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भी हुआ आयोजन
चंबा 9 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )
विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को नीतियों के बारे में जागरूक करना है उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।
इसी कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत के वार्ड नंबर 6 पद्दर मैदान के साथ लगते चिनार पैलेस में विकसित विकास संकल्प यात्रा वाहन पहुंचा जिसके ग्राम पंचायत बनी खेत में पहुंचने पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वाहन द्वारा केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं हेतु जानकारियां दी गई इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग निशुल्क कैंप का भी आयोजन किया गया ।जिसमें आए हुए लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवा विभिन्न प्रकार के निशुल्क टेस्टों का भी लाभ उठाया इसमें बीपी शुगर आदि के टेस्ट किए गए। इस आयोजन में ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा उप प्रधान विश्वजीत सिंह ( कालू) ग्राम पंचायत के सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।