डलहौजी में नशीली दवाइयां सहित 30 वर्षीय नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 8 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )
प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत बीती रात पुलिस थाना डलहौजी के पुलिस दल को सूचना प्राप्त हुई की एक नौजवान गुपचुप तरीके से डलहौजी के गांधी चौक में स्थित अपने किराए के कमरे से प्रतिबंधित दवाइयां लोगों को बेच रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जगबीर की अगुवाई में पुलिस दल ने नशा तस्कर के कमरे में दबिश देकर नशा तस्कर को काबू किया तथा उसके कब्जे से कुल 833 टेबलेट व 1880 कैप्सूल बरामद किए गए।
आरोपी की पहचान 30 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र लालचंद गांव गांधारी जिला रामबन जम्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम एवं सेक्शन 18 सी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वहीं आरोपी को आज माननीय अदालत में भी पेश किया गया। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुरद्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की गोलियां एवं कैप्सूल पकड़े जाना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र का युवा इन नशीली दवाइयां की भी गिरफ्त में आ रहा है जो एक चिंता का विषय है। इस पर डीएसपी डलहौजी ने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोग ऐसे व्यक्तियों की हमें जानकारी दें जो किसी भी प्रकार का नशा बेचते हो सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा किसी भी प्रकार से सार्वजनिक नहीं किया जाएगा पुलिस 24 घंटे सातों दिन सेवा में तत्पर है तथा पुलिस का सहयोग बनाएं और ऐसे नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस का सहयोग करें। डीएसपी हेमंत ठाकुर का मानना है की स्थानीय जनता के परस्पर सहयोग से ही ऐसे नशा तस्करों पर अंकुश लगाया जा सकता है।