बनीखेत बस अड्डा में एनएच पर निर्मित नाली हादसों को दे रही न्योता, कई लोग गंभीर चोटों का हो चुके शिकार

बनीखेत बस अड्डा में एनएच पर निर्मित नाली हादसों को दे रही न्योता, कई लोग गंभीर चोटों का हो चुके शिकार

चम्बा 11 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

बनीखेत बस अड्डा कार्यालय के साथ साथ एनएच प्राधिकरण द्वारा निर्मित करवाई गई नाली कई लोगों को अस्पताल का रास्ता दिखा चुकी है बताते चलें कि एनएच प्राधिकरण द्वारा बनाई गई नाली एक तो चौड़ी है और उसे ऊपर से कवर भी नहीं किया गया है । काबिले गौर है कि जो भी बसें बनीखेत बस अड्डा पर आकर रुकती हैं ज्यादातर ड्राइवर बसों को नाली के साथ सटाकर ही खड़ी करते हैं ताकि दूसरी तरफ से जाम की स्थिति पैदा ना हो लेकिन उनके ऐसा करने से जो भी सवारी जल्दबाजी में बस से नीचे उतरने की कोशिश करती है उनके पांव सीधा नाली में पड़ता है और गहराई ज्यादा होने से चोट आदि का शिकार हो जाते हैं । कई बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे यहां गिरकर अपनी हड्डियां तक तुड़वा चुके हैं। स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार एन एच प्राधिकरण को लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत भी की गई लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। बताते चले पिछले कल भी एक महिला यहां गिरने से गंभीर चोट का शिकार हुई जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया उसकी हड्डी में फ्रैक्चर है। तो वही इस सारे मामले हेतु जब सव- डिविजनल ऑफीसर एनएच बनीखेत प्रमोद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में टेंडर हो चुके हैं और ठेकेदार द्वारा नाली को ढकने के लिए लोहे का काम करवाया जा रहा है अतः बहुत जल्द इस कार्य को अंजाम दे दिया जाएगा। तो वहीं बस अड्डा इंचार्ज एवं टैक्सी यूनियन ने भी न प्राधिकरण से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!