चंबा 17 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
श्री मणिमहेश यात्रा के उपलक्ष्य पर बनीखेत के शिव भक्त मंडली द्वारा आज एन एच 154 ए पर स्थित बनीखेत पेट्रोल पंप के साथ लगते शिव मंदिर में आने जाने वाले मनीष यात्रियों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। बताते चलें की बनीखेत के स्थानीय युवाओं द्वारा हर साल मणिमहेश यात्रा के दौरान भव्य लंगर का आयोजन करवाया जाता आ रहा है।
आज का यह लंगर सुबह 6 बजे से प्रारंभ कर दिया गया था जो कि सोमवार शाम तक बसदस्तूर जारी रहेगा । मनीमहेश शिव लंगर कमेटी के सदस्य अभिनव ठाकुर मयंक राणा वीरू पंकज एवं कई अन्य सदस्यों ने आने जाने वाले शिव भक्तों का मणिमहेश यात्रा को लेकर स्वागत किया। और आए सभी यात्रियों को नगर बरताया और सुख यात्रा की कामना की।