बनीखेत में लाइन ठीक करने खंबे पर चढ़े विद्युत कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत
चंबा 17 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी
)आज बनीखेत में विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा खंबे पर चढ़कर बिजली लाइन ठीक करते करंट चपेट में आ जाने से मौत का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय रमेश कुमार लाइनमैन बनीखेत वाल्मीकि मंदिर के पास खंभे पर एलटी लाइन खराब होने पर खंभे पर चढ़े हुए थे कि अचानक करंट की चपेट में आ जाने से नीचे आ गिरे और अचेत हो गए आनन-फानन में सहकर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से अचेत रमेश को पीएचसी बनीखेत पहुंचाया जहां डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है तो वही विद्युत विभाग एवं स्थानीय लोगों में मायूसी का माहौल है। बताते चलें कि रमेश कुमार विद्युत विभाग के मेहनती कर्मठ और मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक थे।