बनीखेत में पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट एंड गाइड कैंप का हुआ समापन, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने की शिरकत
डलहौजी/चम्बा 2 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज भारत स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन चंबा द्वारा 28 सितंबर से चला आ रहा पांच दिवसीय जिला स्तरीय कैंप का समापन बनीखेत चेली कॉलोनी में हुआ। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने शिरकत की। इस आयोजन में आशा कुमारी को शाल एवं टोपी पहनकर स्वागत किया तो वही बच्चों द्वारा उनके स्वागत में कार्यक्रम भी पेश किए गए।
तो वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने इस आयोजन में आए हुए सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा अच्छे भविष्य को लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया इसके अलावा स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन जिला चंबा के सचिव अभिमन्यु ने इस आयोजन को लेकर आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया तथा इस पांच दिवसीय आयोजन में जिला के विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों को करवाई गई गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया तो वहीं इस आयोजन पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में परस्पर सहयोग की भावना को पैदा करते हैं जिससे बच्चों को भविष्य में अच्छे निर्णय लेने में सहायता मिलती है।
तो वही ऐसी गतिविधियों में बच्चों का मानसिक शारीरिक एवं आत्मिक विकास भी होता है। उन्होंने अपने संबोधन में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें भजन कीर्तन भी किया गया। इस आयोजन के अंत में मुख्यअतिथि द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापक के इलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।