
डलहौज़ी वन मण्डल में वाइल्डलाइफ सप्ताह की शुरुआत, सहायक अरण्यपाल ने की सफाई अभियान की शुरुआत
डलहौज़ी /चंबा, 2 अक्टूबर ,मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौज़ी वन मण्डल में वाइल्डलाइफ सप्ताह की शुरुआत हुई, जिसकी अध्यक्षता सहायक अरण्यपाल रवि गुलरिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने घराटगला वन बीट में सफाई अभियान की शुरुआत की और लोगों को ह्यूमन-वाइल्डलाइफ कॉन्फ्लिक्ट के बारे में जागरूक किया।सहायक अरण्यपाल गुलरिया ने कहा, “वाइल्डलाइफ सप्ताह का उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण और उनके साथ सहअस्तित्व में रहने के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

“सफाई अभियान के दौरान, वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घराटगला वन बीट की सफाई की और लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया।इसके अलावा, सहायक अरण्यपाल ने लोगों को ह्यूमन-वाइल्डलाइफ कॉन्फ्लिक्ट के कारणों और उसके निवारण के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “हमें वन्यजीवों के साथ सहअस्तित्व में रहना सीखना होगा और उनके आवासों की रक्षा करनी होगी।”वाइल्डलाइफ सप्ताह के दौरान, वन विभाग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिनमें वन्यजीवों के संरक्षण और उनके साथ सहअस्तित्व में रहने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी।