आज तीन दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय खेलों का हुआ समापन, पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
चम्बा 14 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला स्तरीय छात्र वर्ग अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता जिसका शुभारंभ 10 अक्टूबर से हुआ था जिसका बीते कल विधिवत समापन हो गया इस आयोजन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के प्राचार्य प्रीतम चंद एवं समस्त आए हुए अध्यापक वर्ग और स्कूली बच्चों ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ पद्दर मैदान में फूलमालाओं एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
समापन समारोह के शुरू होने से पहले आशा कुमारी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजुलत कर कार्यक्रम का आगाज किया तथा प्रीतम चंद ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा आए हुए समस्त खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी और भविष्य में अच्छे खेल प्रदर्शन की कामना की। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश राजकीय डीपीई संघ जिला चंबा के अध्यक्ष योगेश शर्मा और जिला चंबा के समस्त डीपीई इस मौके पर उपस्थित रहे और माननीय पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को डीपीई संघ द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जिसमें सरस्वती वंदना हिमाचली पंजाबी एवं हरियाणवी प्रस्तुतियां देते हुए आए हुए सभी गणमानों का मनोरंजन किया। साथ ही आए हुए जिला भर के खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई जिसकी अध्यक्षता उदय सिंह द्वारा की गई । इस मार्च पास में इस आयोजन को चार चांद लगा दिए। बताते चलें कि बास्केटबॉल विजेता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुलारा उपविजेता चंबा, हैंडबॉल में विजेता दुलारा उपविजेता गोला, बैडमिंटन में विजेता चुराह विजेता भटियात, फुटबॉल में विजेता चंबा उपविजेता ककीरा, हॉकी में विजेता सरोल उपविजेता चंबा, कुश्ती वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए चुराह ओवरऑल चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया
जिला का बेस्ट एथलीट का किताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के खिलाड़ी अंशुल कुकरेजा के नाम रहा। गौरतलब है कि इस खेल आयोजन में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेलों में हुआ है जहां यह खिलाड़ी जिला चंबा का नेतृत्व करते हुए भाग लेंगे। आशा कुमारी ने अपने संबोधन में जिला खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त खिलाड़ियों का धन्यवाद किया तथा उनके अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया।
अपने संबोधन में हिमाचल एवं जिला चंबा के होनहार खिलाड़ियों को भी याद किया जिन्होंने एशियन खेलों और राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में अपना तथा अपने देश ,प्रदेश का नाम रोशन किया जिस पर हमें गर्व है। संबोधन के अंत में आशा कुमारी ने आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम के बंद होने की घोषणा करते ही इस आयोजन का अंत हो गया। इस आयोजन में आए हुए सभी गणमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।