बारिश से डलहौजी में पेड़ गिरने से गांधी चौक से सुभाष चौक तक का मुख्य मार्ग रहा अवरुद्ध
डलहौजी/चम्बा 6 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते हैं बीती रात डलहौजी में भी बारिश के कारण पेड़ गिरने से बिजली की खंभे एवं तारे उनकी चपेट में आ गई जिससे बिजली व्यवस्था तो ठप हुई तो वही सुभाष चौक को गांधी चौक से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी बाधित हो गया।
इस बात की सूचना जैसे ही नगर परिषद डलहौजी को मिली उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया और करीब 1 बजे तक मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बहाल भी कर दिया गया। इस बारे पर नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर परिषद डलहौजी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए जोगी दे पेड़ थे उन्हें काट कर एक तरफ कर दिया गया तथा अवरुद्ध मार्ग को भी बहाल कर दिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि इससे किसी तरह का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।