चुराह उपमंडल के भंजराड़ू में भवन की छत से गिरे दो युवक, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल चंबा रेफर

चुराह उपमंडल के भंजराड़ू में भवन की छत से गिरे दो युवक, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल चंबा रेफर

तीसा चुराह 23 जनवरी दिलीप सिंह ठाकुर

चुराह के भंजराड़ू में भवन से दो युवक गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है।युवक भवन की छत कैसे गिरे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान नरेन सिंह पुत्र देसराज गांव बैरागढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई है।32 वर्षीय हरिंद्र पुत्र बलदेव गांव देवीकोठी तहसील चुराह के चोटिल होने पर तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अपने स्तर पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते भंजराड़ू में एक बिल्डिंग की छत पर दो लोग बैठे थे। देर रात दोनों का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरे। जमीन पर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। यहां पर तैनात चिकित्सक ने एक घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल को तीसा अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बीएमओ तीसा डॉ. ऋषि पुरी ने बताया

कि बिल्डिंग से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर किया गया है।बुधवार को तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। *पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!