चुराह में 414 ग्राम चरस सहित 40 वर्षीय नशा तस्कर काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
तीसा/ चुराह 21 दिसंबर दिलीप सिंह ठाकुर
नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान के अंतर्गत जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण इकाई दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुरुवार शाम को पुलिस दल खखरी-नकरोड़ मुख्य मार्ग पर गश्त पर था। इसी दौरान मार्ग पर गुजर रहा है एक राहगीर जो पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया। और शक पैदा करने वाली हरकतों को अंजाम देने लगा पुलिस ने तुरंत उसे रोकने का इशारा किया इशारा बातें ही उसने मौके पर से भागने का नाकाम प्रयास किया किंतु मुस्तैद पुलिस के आगे उसकी एक ना चली और पुलिस ने काबू कर जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से कुल 414 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मध्य प्रदेश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय हरि सिंह पुत्र लालचंद गांव कुथ्रला डाकघर बैरागढ़ तहसील तीसा( चुराह ) के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी (किहार) रंजन चौधरी द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पिछले कल माननीय अदालत में भी पेश किया गया जहां उसे डिमांड पर न्यायिक हिरासत में रखा गया है। डीएसपी रंजन चौधरी ने नशे के खिलाफ चलाया गया ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।