
डलहौजी में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं तथा स्थानीय प्रशासन ने सुभाष चंद्र बॉस जयंती पर पुष्पांजलि की अर्पित
डलहौजी/चंबा 23 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती के पावन अवसर पर यादगार सभा पंचकूला, हिमोतकरष जन कल्याण परिषद डलहौजी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन में तहसीलदार रमेश कुमार चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की तो वहीं आजादी के महानायक की कुर्बानी को भी याद किया।

इस आयोजन में यादगार सभा के महासचिव वीरेंद्र कुमार द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तो वहीं हिम्मत कर्ज जनकल्याण परिषद की महासचिव डिंपल अरोड़ा ने भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के आए हुए पदाधिकारी ने आजादी के महानायक को फूलमालाओं तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। आयोजन में देशभक्ति के गीतों ने भी चौक में एकत्रित लोगों का देशभक्तिमय करते हुए देशभक्ति के जज्बे से भर दिया।