बलेरा की बेटी तन्वी ने कला उत्सव में पाया प्रथम स्थान, जिला स्तरीय आयोजन में बनीखेत खंड का करेगी प्रतिनिधित्व
डलहौजी/चम्बा 30 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी में आयोजित खण्ड स्तरीय कला उत्सव में बलेरा की छात्रा तन्वी ने थिएटर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 28 सितंबर को आयोजित हुई। तन्वी ने बेहतरीन एक्टिंग करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। उनका यह विषय महान लेखिका अमृता प्रीतम के ऊपर था जिसमें शिक्षा के महत्व,विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर आधारित था। अब यह छात्रा जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में बनीखेत खण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी की लहर है।
प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने तन्वी को बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं और इस उपलब्धि का श्रेय तन्वी सहित प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षिका राम प्यारी और सभी अध्यापकों की टीम को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी रहती है जिसे बच्चों को आगे लेकर आना चाहिए। चाहे वह प्रतिभा पढ़ाई, खेल, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में ही क्यों ना हो इसलिए बच्चों को अपने में छिपी हुई प्रतिभा को जरूर आगे लेकर आना चाहिए। ताकि वे अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।