आज ग्राम पंचायत पुखरी में खंड स्तरीय पोषण माह का हुआ समापन, पौष्टिक आहार संबंधी लगाई गई प्रदर्शनी
डलहौजी/ चंबा 30 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
भीआज ग्राम पंचायत पुखरी में खंड स्तरीय पोषण माह का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौजी अनिल भारद्वाज द्वारा की गई। इस आयोजन में अनिल भारद्वाज ने अपने संबोधन में आए हुए लोगों को फल सब्जियां एवं मोटे अनाज के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारियां सांझा की साथ ही उन्होंने अपील भी की पुखरी पंचायत के ज्यादातर खेती-बाड़ी से जुड़े हुए मेहनतकश है और वह अपने खेतों में ही फल सब्जियां एवं मोटे अनाज को उगा कर स्वयं भी स्वस्थ रह सकते हैं और औरों को भी स्वस्थ रहने का सकारात्मक संदेश दे सकते हैं।
वृत्त पर्यवेक्षक किरण बेरी द्वारा पोषण अभियान के पांच सूत्र बच्चों के सुनहरे एक हजार दिन एनीमिया की कमी को दूर करना, डायरिया स्वच्छता साफ सफाई सुरक्षित पेयजल पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वृत्त पर्यवेक्षक कुमारी कृष्णा देवी ने विभागीय योजनाओं की जानकारियां सांझा की साथ वृत्त पर्यवेक्षक पुष्पा बैरी ने “अपराजिता मैं चंबा की” बारे में विस्तृत रूप में बताया ।बता दें इस आयोजन में “एक बूटा मां के नाम”के तहत अनिल भारद्वाज ने भी एक पौधा रोपित कर इसमें अपने सांझेदारी निभाई साथ ही पोषण आहार पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया ।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत की प्रधान बीना देवी उप प्रधान विशाल टंडन ग्राम पंचायत , विभिन्न पंचायत सदस्यों के इलावा कई गणमान्य मौजूद रहे।