बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरीमोड़ में महिला अभ्यर्थियों हेतु जीएनएम(नर्सिंग प्रशिक्षण) हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
डलहौजी/ चंबा 5 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरीमोड़ (बाथरी) में महिला अभ्यर्थियों हेतु जीएनएम(नर्सिंग प्रशिक्षण) हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने उक्त आश्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएनएम प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों हेतु 40 प्रतिशत अंकों के साथ जमा दो उतीर्ण व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की अभ्यर्थियों हेतु शैक्षणिक योग्यता 35 प्रतिशत अंकों के साथ जमा दो कक्षा उतीर्ण रहेगी।
जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग की अभ्यर्थियों को जीएनएम प्रशिक्षण हेतु सरकार द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरीमोड़ में आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से लैस भवन में नर्सिंग प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। बट्ट ने कहा कि कॉलेज में सरकार द्वारा जीएनएम प्रशिक्षण हेतु 40 सीटें स्वीकृत हैं। ऐसे में उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से जल्द जल्द प्रवेश लेने की अपील की है।