बट्ट एजुकेशनल संस्थान के द्वारा मणिमहेश यात्रियों के लिए आयोजित किया गया विशाल भंडारा
चम्बा 22 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
जिला चंबा की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा दौरान मणिमहेश यात्रियों हेतू जिला भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे भंडारों के क्रम में शुक्रवार को बट्ट आईटीआई एवं बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरी मोड़(बनीखेत) के द्वारा मणिमहेश यात्रियों हेतू संस्थान परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया | इस मौके पर संस्थान परिसर में सुबह सात बजे से लेकर शाम आठ बजे तक मणिमहेश यात्रियों व स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए|
संस्थान के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि मणिमहेश यात्रा न केवल जिला चंबा बल्कि समूचे प्रदेश व देश के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है| उन्होंने कहा कि जिला चंबा में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की हमेशा से मिसाल दी जाती रही है और ऐसे में आपसी सोहार्द के मद्देनजर इस उत्सव के तहत संस्थान में शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया|
उन्होंने भंडारे को सफल बनाने में सहयोग देने पर संस्थान के प्रशिक्षुओं व स्टाफ सदस्यों का आभार जताया|उल्लेखनीय है कि बट्ट एजुकेशनल संस्थान जिला के युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ जिला में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से ही अग्रणी रहता है और मुस्लिम समुदाय के पर्वों के साथ हिंदू त्योहारों को भी बढ़चढ़ कर मनाते हुए हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने में अपनी विशेष भूमिका निभाता आ रहा | संस्थान के चेयरमैन परवेज अली बट्ट का कहना है कि इश्वर अल्लाह एक हैं और मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और मानवता की सेवा के लिए हमें हमेशा आगे रहना चाहिए|