भटीयात के जंदरोंग पंचायत में इस बार मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह

भटीयात के जंदरोंग पंचायत में इस बार मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह

चंबा 26 अप्रैल मुकेश कुमार(गोल्डी)

स्वीप टीम भट्टियात द्वारा मिशन 414 के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीप टीम ने नोडल अधिकारी डॉ आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में जंदरोंग पंचायत का दौरा कर कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जंदरोंग पंचायत में पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 59 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस बार चुनाव आयोग की पहल पर ऐसे बूथ पर लोगों को मतदान के लिए अधिक प्रेरित किया जा रहा है। जंदरोंग पंचायत में स्वीप टीम ने हस्ताक्षर अभियान व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें गाँव के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों से बात करते हुए नोडल अधिकारी आकाशदीप ने कहा कि मतदान मजबूत लोकतंत्र का आधार है। इसके अतिरिक्त स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददरियाडा में छात्रों के साथ कई गतिविधियां की जिसमें निमंत्रण पत्र बनाना, पेंटिंग, नारा लेखन इत्यादि किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भट्टियात के एसडीएम पारस अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया तथा अपने आसपास के लोगों को मतदान बारे जागरूक करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि जंदरोंग पंचायत में भट्टियात का सबसे दुर्गम पोलिंग बूथ चक्की भी आता है जो लगभग 15 किलोमीटर पैदल है। यँहा पंहुचना ही किसी चुनौती से काम नहीं है।

इस मौके पर स्कूल स्टाफ, बी एल ओ आशा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर आरती व स्वीप टीम से बलवान सिंह, आकाशदीप उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!