चंबा चौगान में सांप को लेकर मचा हड़कंप, स्नेक कैचर ने पहुंचकर किया रेस्क्यू
चंबा 6 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में उसे समय अफरैद अफ्रीका माहौल बन गया जब चौगान में खेल रहे बच्चों ने एक सांप के देखा ,बच्चो ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने स्नेक कैचर को फोन करके बुलाया उसने तुरंत सांप को काबू कर उसका रेस्क्यू किया।
बता दे स्नेक कैचर सैम पिछले कई वर्षो से कई जहरीले सांपों को पकड़ चुका है जब भी किसी व्यक्ति के घर या फिर आसपास कोई सांप दिखाई देता है लोग सैम को बुलाकर अपनी समस्या का हल करते है। सैम यह काम बिल्कुल निशुल्क करते है। चंबा के चौगान में इस रेस्क्यू बारे जानकारी देते हुए सैम ने बताया कि मुझे किसी का फोन आया था और इस सांप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रेड सनेक नामक यह सांप अक्सर कन्ही न कन्ही दिखाई दे जाता है और इसकी खास बात यह है कि यह जहरीला नहीं होता है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए बताया कि वैसे तो हमारे हिमाचल प्रदेश में बहुत ही कम संख्या में वह प्रजातियां पाई जाती है जोकि जहरीली होती है फिर भी इन सांपो को देखने के बाद भी कोई भी व्यक्ति हाथ न लगाए क्योंकि वह काट भी सकते है और भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए इनसे उचित दूरी बनाना जरूरी है।