कयाणी में मकान में लगी आग,12 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान
चंबा 29 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
उपमंडल चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कयाणी में एक मकान में अचानक आग लग जाने से 12 लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान एवं मकान के मालिक के आंशिक रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम चंबा को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गांव कयाणी में एक मकान में आग लगी है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य को शुरू किया। बताते चलें कि आग ने इतना प्रचंड रूप धारण कर लिया था कि देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। बचाव कार्य में मकान का मालिक 34 वर्षीय विनोद कुमार निवासी गांव कियानी तहसील एवं जिला चंबा आग का शिकार भी जो आंशिक रूप से घायल बताया जा रहा है । इस सारे मामले मामले की पुष्टि अग्निशमन विभाग के प्रभारी द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विनोद कुमार का मकान लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और लगभग 12 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।