चम्बा में 13.59 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित 26 वर्षीय युवक काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 26 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिसदल थाना सदर को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा देर शाम चंबा पठानकोट एनएच 154ए पर स्थित बालू में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान करीब सवा आठ बजे एक राहगीर पुलिस दल को देखकर घबरा गया और नजर चुराता हुआ एक और होकर वहीं रुक कर पुलिस दल का जाने का इंतजार करने लगा। पुलिस दल ने उसकी शक पैदा करने वाली हरकतों के मध्य नजर जब उसे अपने पास बुलाकर पूछताछ की तो वे कुछ संतुष्टआत्मक जवाब देने में असमर्थ रहा।
इसी आधार पर जब पुलिस दल ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 13.59 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस दल ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना सदर चंबा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव साढा डाकघर सलीमपुर तहसील दसूहा जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। तो वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज उक्त आरोपी को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।