चम्बा मे 7 मार्च को छुट्टी पर रहेंगे सभी डॉक्टर, मरीजों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना
चम्बा 27 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिले के 51 स्वास्थ्य संस्थानों में नहीं मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, 90 डॉक्टर रहेंगे अवकाश पर गूगलमीट से ऑनलाइन बैठक में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने लिया निर्णय चंबा। सात मार्च को जिले के 51 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों का इलाज करने वाला कोई चिकित्सक नहीं होगा। इस दिन स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत 90 चिकित्सक कैजुअल लीव पर रहेंगे।इससे मरीजों को अपनी बीमारी का इलाज करवाने में परेशानी हो सकती है। बताते चलें की 7 मार्च के बाद शायद डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। ऐसा होने पर मरीजों की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।डॉक्टरों की हड़ताल के चलते प्रदेश के सभी मेडिकल ऑफिसर सात मार्च को काम पर नहीं आएंगे। हालांकि, पहले यह हड़ताल तीन मार्च को होनी थी, लेकिन पल्स पोलियाे अभियान को देखते हुए डॉक्टरों ने इसे आगे बढ़ा दिया है। रविवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजेश राणा ने चंबा जिले के सभी खंडों के मेडिकल ऑफिसरों के साथ गूगल मीट के जरिये ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान उन्होंने सात मार्च को होने वाली पूरे दिन की हड़ताल को लेकर भी रूपरेखा तैयार की। इसमें सभी चिकित्सकों ने हामी भरी। इस हड़ताल को सफल बनाने का आश्वासन भी दिया।