चंबा में गुड गवर्नेंस व मंडे मीटिंग से संबंधित बैठक का आयोजन,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता
चंबा 6 मई मुकेश कुमार गोल्डी
जिला मुख्यालय चंबा में एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। नियमित मंडे मीटिंग तथा गुड गवर्नेंस से संबंधित इस बैठक में विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के अलावा गुड गवर्नेंस वारे विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर भी सिलसिलेवार चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीम अरुण शर्मा सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रतिनिधीगण मौजूद थे।