चम्बा में नशीली दवाइयों सहित 35 वर्षीय युवक गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 17 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाएगी अभियान के अंतर्गत आज पुलिस दल चंबा को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की एक नशा तस्कर कुछ नशीली दवाइयों की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए ठिकाने पर दबिश देकर तय रणनीति के अनुसार बताए युवक काबू कर उसके कब्जे से कुल 50 कैप्सूल और गोलियां ट्रामाडोल लारौजीपैम,लटीजो़लाम एवं तपेंडाजो़ल दवाइयां सहित काबू करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस सदर थाना चम्बा में मामला दर्ज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान 35 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र कैलाश चंद निवासी गांव ठुकरेड़ डाकघर हरदासपुरा तहसील और जिला चंबा के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार के आरोपी युवक को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।